
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह गोलीबारी बैटन रूज में पुलिस मुख्यालय के पास हुई
घटनास्थल पर बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी भेजे गए
ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाजें सुनी गईं
बैटन रूज में गोलीबारी की घटना के बाद बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी मौके के लिए रवाना कर दिए गए। वहां ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाजें सुनी गईं और सड़क पर लोगों को अपनी गाड़ियां घुमाकर वापस लौटते हुए देखा गया। पुलिस ने उस पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। पुराने हेम्मड हाईवे रोड और एयरलाइन इलाके की दोनों तरफ की रोड बंद कर दी गई।
ईस्ट बेटन रूज के शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता केसी रेबोर्न हिक्स ने बताया कि गोलीबारी करना वाला एक शख्स मारा गया है। फिलहाल, गोलीबारी की मंशा का पता नहीं चल सका है, लेकिन यह घटना अमेरिका में अश्वेतों और पुलिस के बीच बढ़ी हिंसा की पृष्ठभूमि में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि नगर हाई अलर्ट की स्थिति में है।
बैटन रूज के मेयर किप होल्डन ने एनबीसी न्यूज को बताया कि पुलिस को पहले फायरिंग के बारे में सूचना दी गई थी, जिसके बाद वहां पहुंचने पर उन पर घात लगाकर हमला किया गया।
गौरतलब है कि बैटन रूज में पिछले हफ्ते कथित पुलिस अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका में गोलीबारी, लुसियाना शूटिंग, अमेरिकी पुलिस अफसर को गोली मारी, US Shooting, Louisiana, US Cops Shot