विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

लॉस एंजिलिस के रेस्तरां में गोलीबारी, तीन की मौत, 12 घायल

लॉस एंजिलिस के रेस्तरां में गोलीबारी, तीन की मौत, 12 घायल
लॉस एंजिलिस: अमेरिका में लॉस एंजिलिस स्थित एक रेस्तरां में एक झगड़े के चलते हुई गोलीबारी में तीन लोग मारे गए और 12 अन्य घायल हुए हैं. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को रेस्तरां में हर जगह खून बिखरा मिला. दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के अधिकारी माइक लोपेज ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रेस्तरां में आज रात 12 बजकर 30 मिनट पर एक पार्टी चल रही थी. इस दौरान वहां झगड़ा हो गया. एक पुरुष और एक स्त्री झगड़े के बाद वहां से चले गए, लेकिन फिर लौट आए और रेस्तरां में गोलीबारी करने लगे.

इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, लॉस एंजेलिस, एंजिलिस, US, Los Angeles, Shooting At Resturent