विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2015

लंदन स्टेशन पर छुरेबाजी की 'आतंकी घटना' में तीन घायल, हमलावर बोला, 'ये सीरिया के लिए है'

लंदन स्टेशन पर छुरेबाजी की 'आतंकी घटना' में तीन घायल, हमलावर बोला, 'ये सीरिया के लिए है'
फोटो साभार रॉयटर्स...
लंदन: चाकू हाथ में लेकर आए एक हमलावर ने लंदन में एक भूमिगत ट्रेन स्टेशन पर तीन लोगों को घायल कर दिया। हिरासत में लिए जाने जाने से पहले यह हमलावर चिल्ला रहा था- 'यह सीरिया के लिए है'। स्कॉटलैंड यार्ड इसे एक 'आतंकी घटना' के रूप में देख रहा है।

कल शाम को लायटनस्टोन स्टेशन में लोगों पर हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची। लगभग 56 साल का एक व्यक्ति चाकू लगने से गंभीर जख्म हो गया। हालांकि ये जख्म घातक नहीं थे। वहीं, दो अन्य लोगों को भी हमले में हल्की चोटें आईं।

मेट्रोपोलिटन पुलिस की आतंकवाद रोधी कमान इस घटना की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि हमलावर ने कहा था कि उसके ये कृत्य सीरिया से जुड़े हैं।

छुरेबाज कथित तौर पर बार-बार चिल्ला रहा था, 'यह सीरिया के लिए है'। पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध पर टेसर (करंट से शिथिल करने वाला उपकरण) से काबू पाया। टासेर लेकर घटनास्थल तक पहुंचने में पुलिस को महज आठ मिनट लगे। एक सशस्त्र प्रतिक्रिया वाहन को भी भूमिगत स्टेशन पर भेज दिया गया, लेकिन हथियारबंद अधिकारियों की जरूरत नहीं पड़ी।

इस घटना की वीडियो में दिखाया गया है कि यात्री भाग रहे हैं और एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा है। भागने वाले कुछ यात्रियों के साथ बच्चे भी हैं।

पुलिस ने जब पहली बार संदिग्ध पर टेसर दागा तो वह कारगर नहीं रहा और वीडियो में संदिग्ध तब भी खड़ा दिखता रहा। इसके बाद अधिकारियों ने एक बार फिर टेसर दागा। इसके बाद वह जमीन पर गिर गया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

आतंकवाद रोधी कमांड के प्रमुख कमांडर रिचर्ड वाल्टन ने कहा, 'हम इसे एक आतंकी घटना की तरह देख रहे हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे शांत लेकिन सतर्क और चौकस रहें। आतंकवाद का बड़ा खतरा अभी भी बना हुआ है, जिसका अर्थ है कि एक आतंकी हमला होने की संभावना बहुत ज्यादा है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन, चाकू से हमला, सीरिया, लायटनस्टोन स्टेशन, स्कॉटलैंड यार्ड, London, Knife Attack, Syria, Leytonstone Underground Station, Scotland Yard
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com