विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

पीएम नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले तीन छात्र गिरफ्तार

पीएम नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले तीन छात्र गिरफ्तार
पीएम मोदी की फाइल फोटो
ढाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के खिलाफ ढाका के एक विश्वविद्यालय में पोस्टर लगाने पर बांग्लादेश के एक कट्टरपंथी इस्लामी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि हिज्ब-उत-तहरीर के तीन कार्यकर्ताओं को मोदी की यात्रा के विरोध में चटगांव वेटेरीनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को पोस्टर लगाने के लिए पकड़ा गया। तीनों आरोपी छात्र हैं।

बांग्लादेश की एक खबर एजेंसी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान चटगांव यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 25 वर्षीय छात्र इश्तियाक हुसैन, गर्वनमेंट कॉर्मस कॉलेज के छात्र 24 वर्षीय अहसान अली मियां और उच्च माध्यमिक परीक्षा देने वाले 22 वर्षीय अब्दुल जवाद के रूप में की गई है।

खुलशी पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सुकांत चक्रवती ने कहा, 'वे भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा और देश के खिलाफ पोस्टर लगा रहे थे। छात्रों ने उन्हें पकड़ा और पुलिस को सूचित किया।' पुलिस ने इनके पास से कई देश विरोधी पोस्टर भी बरामद किए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा पर यहां पहुंचे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम, पीएम नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश यात्रा, पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा, मोदी की यात्रा के खिलाफ पोस्टर, PM, PM Narednra Modi, Bangladesh Visit, PM Modi Bangladesh Visit, Posters Against PM Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com