विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2015

दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में 28 दिन की भारतीय बच्ची ने जीते सोने और हीरे के जेवरात

दुबई:

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 28 दिनों की एक भारतीय बच्ची ने दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में 1,40,000 दिरहम (करीब 24 लाख रुपये) के सोने और हीरे के जेवरात जीते हैं।

नितेरा जनार्दन ने 20वें दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में ये आभूषण जीते। उसके पिता अनिल जनार्दन ने कहा, 'हमने अपनी बच्ची के जन्म के 28 दिनों बाद कुछ सोना खरीदा था और फिर उसके नाम से कुछ कूपन भर दिए थे।' उन्होंने कहा, 'केरल में हम जन्म के बाद 28वें दिन जश्न मनाते हैं और इसलिए मैंने सोने की चेन और कड़ा खरीदा था। ये 2000 दिरहम के थे।'

समाचार पत्र 'गल्फ न्यूज' के अनुसार जनार्दन ने कहा, 'मेरे पास फोन आया और मुझे लगा कि मेरे साथ कोई मजाक कर रहा है इसलिए मैंने फोन अपने दोस्त को दे दिया। बाद में हमें पता चला कि यह सही है।'

विजेताओं में दो भारतीय और एक यूएई का नागरिक हैं। भारतीय नागरिक विनय वर्गीश ने भी करीब 11,000 दिरहम की एक सोने की अंगूठी जीती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त अरब अमीरात, यूएई, दुबई शॉपिंग फेस्टिवल, नितेरा जनार्दन, UAE, Dubai Shoping Festival, Nitera Janardan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com