अपनी तल्ख टिप्पणियों को लेकर ट्रंप लगातार सुर्खियों में रहे हैं।
वाशिंगटन:
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर मुस्लिमों के खिलाफ तीखे कमेंट किए हैं। ट्रंप के मुताबिक, एक-चौथाई मुस्लिम आतंकियों जैसे हैं।
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, 'आतंकियों जैसी सोच रखने वाले मुस्लिम 27 फीसदी हैं। अगर युद्ध जैसी नौबत आई तो यह संख्या 35 फीसदी भी हो सकती है। नफरत बढ़ती जा रही है।' ट्रंप ने यह बात उस समय कही जब उनसे पूछा गया था कि 160 करोड़ मुस्लिमों में से सिर्फ एक लाख ही जिहादी हैं? उन्होंने कहा, 'आपको जिस सर्वे से जानकारी मिली होगी, वह हाल ही में कराया गया होगा। मुझे नहीं लगता ये संख्या इतनी कम होगी। कम से कम 27 फीसदी मुस्लिम टेररिस्ट एक्टिविटीज से जुड़े हो सकते हैं।'
-------------------------------------------------------
पढ़ें : चीन में बने सूट, टाई पहनते हैं डोनाल्ड ट्रंप
-------------------------------------------------------
69 वर्षीय ट्रंप यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि इस्लाम हमसे नफरत करता है। जो भी अमेरिका से नफरत करेगा, उसे यहां एंट्री नहीं दी जाएगी। मेरे लिए यह कहना आसान होगा कि नहीं, हर कोई हमें प्यार करता है, लेकिन वहां कुछ और ही चल रहा है। ये एक बड़ी समस्या है। पेरिस को देखें या कैलिफोर्निया को, जहां हाल ही में लोगों को मार दिया गया। हर जगह वे ऐसा ही करते हैं। आते हैं और मार के चले जाते हैं।' गौरतलब है कि इससे पहले भी मुस्लिमों के खिलाफ अपनी तल्ख टिप्पणियों को लेकर ट्रंप सुर्खियों में रह चुके हैं।
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, 'आतंकियों जैसी सोच रखने वाले मुस्लिम 27 फीसदी हैं। अगर युद्ध जैसी नौबत आई तो यह संख्या 35 फीसदी भी हो सकती है। नफरत बढ़ती जा रही है।' ट्रंप ने यह बात उस समय कही जब उनसे पूछा गया था कि 160 करोड़ मुस्लिमों में से सिर्फ एक लाख ही जिहादी हैं? उन्होंने कहा, 'आपको जिस सर्वे से जानकारी मिली होगी, वह हाल ही में कराया गया होगा। मुझे नहीं लगता ये संख्या इतनी कम होगी। कम से कम 27 फीसदी मुस्लिम टेररिस्ट एक्टिविटीज से जुड़े हो सकते हैं।'
-------------------------------------------------------
पढ़ें : चीन में बने सूट, टाई पहनते हैं डोनाल्ड ट्रंप
-------------------------------------------------------
69 वर्षीय ट्रंप यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि इस्लाम हमसे नफरत करता है। जो भी अमेरिका से नफरत करेगा, उसे यहां एंट्री नहीं दी जाएगी। मेरे लिए यह कहना आसान होगा कि नहीं, हर कोई हमें प्यार करता है, लेकिन वहां कुछ और ही चल रहा है। ये एक बड़ी समस्या है। पेरिस को देखें या कैलिफोर्निया को, जहां हाल ही में लोगों को मार दिया गया। हर जगह वे ऐसा ही करते हैं। आते हैं और मार के चले जाते हैं।' गौरतलब है कि इससे पहले भी मुस्लिमों के खिलाफ अपनी तल्ख टिप्पणियों को लेकर ट्रंप सुर्खियों में रह चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, राष्ट्रपति चुनाव, डोनाल्ड ट्रंप, मुस्लिम, Muslims, Donald Trump, Republican, US Presidency Election