विज्ञापन
This Article is From May 30, 2013

इराक : हिंसा में 26 की मौत, 80 घायल

इराक के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को हुए बम विस्फोटों और झड़पों में 26 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बगदाद: इराक के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को हुए बम विस्फोटों और झड़पों में 26 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गृह मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से कहा कि दक्षिण-पश्चिमी बगदाद के जिहाद के पड़ोस में एक विवाह समारोह में हुए कार बम विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 46 लोग घायल हो गए।

सूत्र ने कहा कि पश्चिमी बगदाद के एक बाजार में हुए एक अन्य कार बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।

बगदाद से 65 किलोमीटर दूर दियाला प्रांत की राजधानी बकूबा के एक लोकप्रिय फुटबाल मैदान में दो बम विस्फोट हुए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।

एक सूत्र ने कहा कि इराक के अनबर प्रांत में इराक-सीरिया सरहद के पास एक सीमा चौकी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी और दो पुलिसकर्मी बंदूकधारियों के साथ झड़प में शहीद हो गए।

गौरतलब है कि इराक में सोमवार को सिलसिलेवार कार बम विस्फोट हुए थे, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 155 अन्य घायल हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इराक में हिंसा, Iraq, Violence In Iraq
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com