विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2013

नाइजीरिया में शृंखलाबद्ध कार बम विस्फोट, 25 की मौत

अबुजा: नाइजीरिया के उत्तरी हिस्से में एक बस स्टेशन को निशाना बनाकर किए गए शृंखलाबद्ध कार बम विस्फोटों में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं।

ये विस्फोट कानो प्रांत के एक बस स्टेशन पर हुए। तीन संदिग्ध आत्मघाती हमलावर वोक्सवैगन गोल्फ कार से वहां आए और बसों में टक्कर मार दी।

विस्फोटों के तत्काल बाद सैनिकों और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट साबोन गरी इलाके के एक बस स्टेशन पर उस वक्त किए गए जब वहां खड़ी कई बसें यात्रियों को लेकर रवाना होने वाली थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोटों में करीब 25 लोग मारे गए हैं। कानो प्रांत में पुलिस के प्रवक्ता मागाजी माजिया ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन हताहतों की संख्या बताने से इनकार कर दिया।

किसी संगठन ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन यहां इस तरह के हमले कट्टरपंथी संगठन बोको हरम करता है। नाइजीरिया के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने इस हमले की भर्त्सना की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाइजीरिया, कार बम विस्फोट, Car Bomb Blast