विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2015

पाकिस्तान : आपस में ही लड़कर मर गए 22 आतंकवादी

पाकिस्तान : आपस में ही लड़कर मर गए 22 आतंकवादी
कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दो आतंकवादी गुटों के बीच सशस्त्र संघर्ष में कम से कम 22 आतंकवादी मारे गए। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कोहलु और डेरा बुगती जिलों में सोमवार रात यह सशस्त्र संघर्ष हुआ।

उन्होंने कहा, ‘हमें सशस्त्र संघर्ष होने की सूचना मिली है लेकिन इस बात का सटीक पता नहीं लग पाया है कि इस संषर्घ में कितने लोग मारे गए है। हमें बताया गया है कि दोनों गुटों के कम से कम 22 आतंकवादी मारे गए हैं।’

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों में पुष्टि हुई है कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ भारी एवं अत्याधुनिक हथियारों का प्रयोग किया, जिससे दोनों गुटों के लोग बड़ी संख्या में मारे गए।

क्वेटा में एक सूत्र ने बताया कि दो आतंकवादी गुटों के बीच संघर्ष हुआ। ये गुट सरकार और सुरक्षा बलों के खिलाफ सक्रिय हैं।

कोहलु और डेरा बुगती जिलों में बड़ी संख्या में आतंकवादी मौजूद हैं जो इलाके में अहम राष्ट्रीय संस्थानों और सुरक्षा बलों को नियमित रूप से निशाना बनाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com