विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2017

तुर्की में आतंकी संगठन आईएस के 22 संदिग्ध हिरासत में

आईएस के खिलाफ जांच के सिलसिले में उन्हें कई जगह पर अभियान चलाकर एक साथ हिरासत में लिया गया है.

तुर्की में आतंकी संगठन आईएस के 22 संदिग्ध हिरासत में
प्रतीकात्मक फोटो.
अंकारा: तुर्की पुलिस ने एलाजिग प्रांत में शुक्रवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 22 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. आईएस के खिलाफ जांच के सिलसिले में उन्हें कई जगह पर अभियान चलाकर एक साथ हिरासत में लिया गया है. तुर्की अधिकारियों ने गुरुवार को रूसी मूल के एक संदिग्ध आईएस आतंकवादी को उस वक्त हिरासत में लिया था, जब वह एक अमेरिकी विमान पर ड्रोन से हमला करने की योजना बना रहा था.

यह भी पढ़ें : सऊदी अरब में आईएस आतंकवादी को 20 साल कैद की सजा

VIDEO: लापता 39 भारतीयों की तलाश, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह जाएंगे इराक



5,000 संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है
आत्मघाती बम विस्फोटों के लिए जिम्मेदार यह संगठन तुर्की में सुरक्षा के मद्देनजर सबसे ज्यादा खतरनाक बन गया है. अंकारा से अब तक 5000 आईएस संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है. साथ ही 95 देशों से 3200 से अधिक विदेशी आतंकवादियों को निर्वासित किया जा चुका है. तुर्की शासन ने 38,000 से अधिक व्यक्तियों को देश में प्रवेश से रोक दिया है.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com