वर्ष 2021 के लिए मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है. इस बार अमेरिका के David Julius और Ardem Patapoutian को संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया है. डेविड जूलियस (David Julius)का जन्म वर्ष 1955 में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुआ, उन्होंने वर्ष 1984 में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. इस समय वे यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सेन फ्रांसिस्को में प्रोफेसर हैं.
2021 Nobel Prize in Physiology or Medicine awarded jointly to David Julius & Ardem Patapoutian “for their discoveries of receptors for temperature and touch.” pic.twitter.com/YFCDYZgZOW
— ANI (@ANI) October 4, 2021
दूसरी ओर, Ardem Patapoutian का जन्म वर्ष 1967 में लेबनान के बेरूत में हुआ था. बाद में वे युद्ध प्रभावित बेरूत से अमेरिका के लांस एंजिलिस शिफ्ट हो गए थे और वर्ष 1996 में कैलिफोर्निया इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पेसाडेना से पीएचडी की डिग्री हासिल की. वर्ष 2000 से वे स्क्रिप्स रिसर्च, ला जोला, कैलिफोर्निया में कार्यरत हैं. इस समय वे प्रोफेसर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं