विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 11, 2017

137 वर्षों में 2016 रहा धरती का सबसे गर्म वर्ष : एनओएए

जलवायु परिवर्तन अपना असर दिखा रही है. धरती पर बढ़ती आबादी और प्रदूषण के चलते मौसम में आश्चर्यकारी बदलाव हो रहे हैं.

Read Time: 2 mins
137 वर्षों में 2016 रहा धरती का सबसे गर्म वर्ष : एनओएए
पिछले तीन सालों से तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है
वाशिंगटन: जलवायु परिवर्तन अपना असर दिखा रही है. धरती पर बढ़ती आबादी और प्रदूषण के चलते मौसम में आश्चर्यकारी बदलाव हो रहे हैं. आंकड़ों की मानें तो बीता हुआ वर्ष यानी 2016 धरती का सबसे गर्म वर्ष रहा है. पिछले 137 सालों में गर्म वर्ष का रिकॉर्ड बीते साल टूट गया. 

यह भी पढ़ें: वर्ष 2011 से दिल्ली में मार्च महीने का सबसे गर्म दिन दर्ज, विदर्भ झुलसा

अमेरिकी जलवायु वैज्ञानिकों ने इस बात की पुष्टि की है कि वर्ष 2016 आंकड़ों के मुताबिक धरती का सबसे गर्म वर्ष था. यह लगातार तीसरा वर्ष है जब 137 सालों के तापमान का रिकॉर्ड टूटा है. अमेरिकी नेशनल ओशिएनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) की रिपोर्ट स्टेट ऑफ क्लाइमेट इन 2016 के मुताबिक पिछले साल दीर्घकालिक ग्लोबल वार्मिंग और मजबूत अल नीनो की वजह से रिकॉर्ड गर्मी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें: अमेरिका जलवायु परिवर्तन के असर को महसूस कर रहा है: रिपोर्ट

रिपोर्ट में पाया गया कि जलवायु परिवर्तन के प्रमुख संकेतक लगातार धरती के गर्म होने की प्रवृत्ति को दर्शा रहे हैं. जमीन और समुद्र के तापमान, समुद्र तल और वातावरण में हरित गैसों की सांद्रता जैसे कुछ संकेतकों ने महज एक साल पहले स्थापित रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. यह रिपोर्ट दुनिया भर के 60 से ज्यादा देशों के करीब 500 वैज्ञानिकों के योगदान पर आधारित है.

VIDEO: भारत ने पेश किया आधुनिक शहर का मॉडल नासा का कहना है कि सितंबर 2016 ने सर्वाधिक तापमान का नया रिकॉर्ड बनाया है जब इसके तापमान में वर्ष 2014 के सर्वाधिक गर्म सितंबर माह की तुलना में 0.004 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com