विज्ञापन
This Article is From May 18, 2016

श्रीलंका में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन में 200 परिवारों के दफन होने की आशंका

श्रीलंका में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन में 200 परिवारों के दफन होने की आशंका
मौसम विभाग के और बारिश होने के अनुमान से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
कोलंबो: श्रीलंका में बारिश का कहर जारी है। मध्‍य श्रीलंका में जारी मूसलाधार बारिश के चलते बड़े पैमान पर हुए भूस्खलन में तीन गांवों के कई घरों के दफन होने की आशंका है। श्रीलंकाई रेडक्रास ने बताया कि करीब 200 परिवार का अभी तक पता नहीं लग सका है और आशंका है कि ये कीचड़ और मलबे में दफन हो गए हैं।

सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियन जयनाथ जयवीरा के मुताबिक, अब तक 16 शक बरामद किए गए हैं और करीब भारी दलदल के बीच से करीब 180 लोगों को बचाया गया है। कीगाले जिले के सिरीपुरा, पालेबेग और इलागिपितिया गांव में लोगों की तलाश के लिए करीब 300 सैनिकों को तैनात किया गया है।
 
भारी बारिश के कारण घुटने-घुटने तक पानी भरा हुआ है।

भारी बारिश, धने कोहरे, बिजली की कटौती और भूस्खलन के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है। श्रीलंका रेडक्रास की ओर से जारी बयान के अनुसार, करीब 220 परिवार लापता हैं और अब तक उनका पता नहीं लगाया जा सका था। स्‍थानीय पत्रकार समन बंडारा ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि 66 गांव या तो दफन हो गए हैं या उन्हें बुरी तरह नुकसान पहुंचा है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका, भूस्खलन, दफन, तीन गांव, श्रीलंकाई रेडक्रास, कीचड़, मलबे, लापता, Sri Lanka, Mudslides, Buried, 200 Families, Three Villages, Sri Lankan Red Cross, MUD, Debris, Missing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com