
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि 'आम नागरिकों की मौत की आशंका संबंधी चार रिपोर्ट विश्वसनीय पाई गईं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- इनमें से एक हमला सीरिया में रक्का के निकट दिसंबर में हुआ था.
- तीन हमले अक्तूबर एवं दिसंबर में इराक के मोसुल में किए गए थे.
- गठबंधन के हमलों और अन्य हवाई हमलों में सैकड़ों आम नागरिक मारे गए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वॉशिंगटन:
अमेरिकी सेना ने कहा कि इराक और सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को निशाना बनाकर पिछले साल के अंत में किए गए हवाई हमलों में अनजाने में 11 आम नागरिक मारे गए हैं.
इसके साथ ही अमेरिका के आईएस के खिलाफ हमले शुरू करने के बाद से मारे गए निर्दोष आम नागरिकों की कुल संख्या करीब 200 हो गई है.
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि 'आम नागरिकों की मौत की आशंका संबंधी चार रिपोर्ट विश्वसनीय पाई गईं. एक हमला सीरिया में रक्का के निकट दिसंबर में हुआ और तीन हमले अक्तूबर एवं दिसंबर में इराक के मोसुल में किए गए थे'.
सात रिपोर्ट विश्वसनीय नहीं पाई गईं और 10 रिपोर्टों की अभी समीक्षा की जा रही है.
स्वतंत्र निगरानी समूहों एवं कार्यकर्ताओं ने बार-बार कहा है कि गठबंधन के हमलों और अन्य हवाई हमलों में सैकड़ों आम नागरिक मारे गए हैं. अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने अगस्त 2014 में इराक में और एक महीने बाद सीरिया में हवाई हमले शुरू किए थे.
इसके साथ ही अमेरिका के आईएस के खिलाफ हमले शुरू करने के बाद से मारे गए निर्दोष आम नागरिकों की कुल संख्या करीब 200 हो गई है.
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि 'आम नागरिकों की मौत की आशंका संबंधी चार रिपोर्ट विश्वसनीय पाई गईं. एक हमला सीरिया में रक्का के निकट दिसंबर में हुआ और तीन हमले अक्तूबर एवं दिसंबर में इराक के मोसुल में किए गए थे'.
सात रिपोर्ट विश्वसनीय नहीं पाई गईं और 10 रिपोर्टों की अभी समीक्षा की जा रही है.
स्वतंत्र निगरानी समूहों एवं कार्यकर्ताओं ने बार-बार कहा है कि गठबंधन के हमलों और अन्य हवाई हमलों में सैकड़ों आम नागरिक मारे गए हैं. अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने अगस्त 2014 में इराक में और एक महीने बाद सीरिया में हवाई हमले शुरू किए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, अमेरिकी सेना, इराक, सीरिया, इस्लामिक स्टेट, हवाई हमले, USA, US Millitary, Iraq, Iraq And Syria, Syria, Islamic State (IS), Air Attack