हादसा शुक्रवार की रात को हुआ था और उस वक्त स्कूल की बस खाली थी...
क्विटो (इक्वाडोर):
दक्षिण पश्चिमी इक्वाडोर में एक स्कूल बस के एक अन्य बस से टकरा जाने की वजह से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और 17 अन्य घायल हो गए हैं.
राष्ट्रपति राफेल कोरेया ने शनिवार को अपने साप्ताहिक संबोधन में जानकारी दी, "20 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए हैं..."
उन्होंने आगे कहा, "हम मृतकों के परिवारों और घायलों के प्रति संवेदना जताते हैं..." इन्टीग्रेटेड सिक्योरिटी सर्विस या ईसीयू 911 से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार की रात को हुआ था, और हादसे के वक्त स्कूल की बस खाली थी और यह एक अन्य बस से टकरा गई.
राष्ट्रपति राफेल कोरेया ने शनिवार को अपने साप्ताहिक संबोधन में जानकारी दी, "20 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए हैं..."
उन्होंने आगे कहा, "हम मृतकों के परिवारों और घायलों के प्रति संवेदना जताते हैं..." इन्टीग्रेटेड सिक्योरिटी सर्विस या ईसीयू 911 से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार की रात को हुआ था, और हादसे के वक्त स्कूल की बस खाली थी और यह एक अन्य बस से टकरा गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इक्वाडोर में बस हादसा, बस से टकराई स्कूल बस, इक्वाडोर में दुर्घटना, इक्वाडोर में सड़क हादसा, राफेल कोरेया, Bus Crash In Ecuador, Bus Hits School Bus, Ecuador Accident, Ecuador Road Mishap, Rafael Correa