विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2012

मलेशिया में बस पलटी, 2 भारतीयों की मौत

कुआलालम्पुर: मलेशिया के पहांग राज्य में सोमवार को भारतीय पर्यटकों को ले जा रही एक टूरिस्ट बस के पलटने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए। हादसे के समय वे लोग जेंटिंग हाईलैंड्स के एक लोकप्रिय रिसॉर्ट से लौट रहे थे। बस में सवार सभी यात्री भारत के पंजाब राज्य के थे।

जिले के पुलिस प्रमुख मोहम्मद युसरी हसन बसरी ने कहा कि हादसे का शिकार हुए सभी 24 लोग भारतीय पर्यटक हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने खबर दी है कि बस डिवाइडर से टकराकर विपरीत दिशा वाली लेन में जा गिरी।

मोहम्मद युसरी ने कहा कि पुलिस टूर एजेंसी से जानकारी एकत्र कर रही है कि कौन सा समूह यात्रा कर रहा था। इसके बाद भारतीय दूतावास से सम्पर्क किया जाएगा।

बताया गया है कि इस हादसे में राजेंद्र कुमार अग्रवाल (67) और अनीता अग्रवाल (59) की मौत हो गई।

बस के दो चालक भी इस हादसे में घायल हो गए, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

स्टार ऑनलाइन ने प्रशासन के हवाले से खबर दी है कि चार घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

बस कुआलालम्पुर के लिए रवाना हुई थी और बाद में सिंगापुर लौट रही थी।  

जेंटिंग हाईलैंड्स मलेशिया का 2000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। यहां इनडोर और आउटडोर थीम पार्क हैं। मलेशिया में एक मात्र कैसीनो भी यहीं है जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया, बस, Bus, भारतीय, Indians