प्रतीकात्मक फोटो.
मॉस्को:
जॉर्जिया के मॉस्को समर्थित एवं अलग हो चुके अबखाजिया क्षेत्र में रखे गए गोलाबारूद में विस्फोट होने से 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलो में 19 रूसी पर्यटक भी शामिल हैं, जो यहां छुट्टियां मनाने आए हुए थे. क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्री तमाज सखनाकिया ने रूस की समाचार एजेंसियों को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह विस्फोट बुधवार को काले सागर के करीब प्रीमॉर्स्की क्षेत्र में स्थित हथियार गोदाम में हुआ. उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग छर्रो से नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढें : मिस्र में पुलिस वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट, 2 पुलिसकर्मियों की मौत
सखनाकिया ने बताया कि अधिकतर घायलों की हालत स्थिर है. अलगाववादी प्रांत अबखाजिया के गृह मंत्री असलान कोबाखिया ने बताया कि काले सागर के किनारे स्थित लड़ाई के हथियार रखने वाले गोदाम में हुए विस्फोट में किसी की मौत नहीं हुई है.
वीडियो देखें : दो दोषियों को उम्रकैद की सजा
यह भी पढें : मुंबई : रेलवे स्टेशनों पर धमाकों की झूठी सूचना देने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अबखाजिया को पूर्ववर्ती सोवियत संघ के छोटे से देश जॉर्जिया के हिस्से के तौर पर मान्यता प्राप्त है. हालांकि सोवियत संघ के विघटन के बाद , संघर्ष से गुजरने के पश्चात वह स्वतंत्र देश होने का दावा करता है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढें : मिस्र में पुलिस वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट, 2 पुलिसकर्मियों की मौत
सखनाकिया ने बताया कि अधिकतर घायलों की हालत स्थिर है. अलगाववादी प्रांत अबखाजिया के गृह मंत्री असलान कोबाखिया ने बताया कि काले सागर के किनारे स्थित लड़ाई के हथियार रखने वाले गोदाम में हुए विस्फोट में किसी की मौत नहीं हुई है.
वीडियो देखें : दो दोषियों को उम्रकैद की सजा
यह भी पढें : मुंबई : रेलवे स्टेशनों पर धमाकों की झूठी सूचना देने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अबखाजिया को पूर्ववर्ती सोवियत संघ के छोटे से देश जॉर्जिया के हिस्से के तौर पर मान्यता प्राप्त है. हालांकि सोवियत संघ के विघटन के बाद , संघर्ष से गुजरने के पश्चात वह स्वतंत्र देश होने का दावा करता है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं