विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2015

फ्रांस के राष्‍ट्रपति ओलांद बोले, पेरिस आतंकी हमले के पीड़ितों में 19 देशों के नागरिक शामिल

फ्रांस के राष्‍ट्रपति ओलांद बोले, पेरिस आतंकी हमले के पीड़ितों में 19 देशों के नागरिक शामिल
फाइल फोटो
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्‍वा ओलांद ने कहा है कि शुक्रवार को पेरिस में हुए भीषण आतंकवादी हमले में मरने वाले 129 लोगों में 19 देशों के नागरिक हैं।

जिस देश के द्वार सबके लिए खुले, वहीं किया हमला
ओलांद ने देश की दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में कहा, 'आतंकवादियों ने फ्रांस की उस संस्कृति पर हमला किया, जिसके तहत फ्रांस के दरवाजे पूरी दुनिया के खुले हुए हैं। हमले में मरने वाले दर्जनों विदेशी मित्रों में 19 देशों के नागरिक शामिल हैं।' समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ओलांद ने कहा कि इन हमलों की 'योजना और रणनीति सीरिया में बनाई गई। बेल्जियम में इसे संयोजित किया गया और फ्रांसीसी गद्दारों के साथ मिलकर हमारी धरती पर इसे अंजाम दिया गया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस आतंकी हमला, फ्रांस्‍वा ओलांद, Paris Attack, François Hollande