उत्तरी म्यांमार में स्थित हरिताश्म की एक खदान के अंदर हुए हादसे के बाद मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान सोमवार को भी जारी है. खदान से अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं. अग्निशमन विभाग के अनुसार, उत्तरी राज्य काचिन के काइन चांग गांव के पास स्थित खदान में रविवार को भूस्खलन हो गया.अधिकारियों ने बताया कि याजा हतर्नी जेड माइनिंग कंपनी के 15 कर्मचारी और सुरक्षा के लिए तैनात तीन पुलिसकर्मी भूस्खलन में मारे गए, जबकि दो अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं.
पीएम मोदी को जंगल एडवेंचर पर ले जाने वाले बेयर ग्रिल्स हैं खतरों के खिलाड़ी, जानिए दिलचस्प बातें
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि मलबे में फंसे लोगों की तलाश और उनके बचाव के लिए अभियान अभी भी जारी है.
बेंजामिन नेतन्याहू को इस्राइली चुनाव में भी 'मोदी लहर' की उम्मीद, देखें Video
गौरतलब है कि म्यांमार में इस तरह की खदानों के अंदर दुर्घटनाएं होना एक सामान्य घटना है. यहां अप्रैल में भी हपाकंट नामक क्षेत्र में स्थित एक खदान में हुए भूस्खलन में 54 लोगों की मौत हो गई थी.
Video :रोहिंग्या मुसलमानों पर म्यांमार में ज़ुल्म
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं