सभी 13 शवों को निकाल लिया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
म्यांमार के उत्तरी काचिन राज्य में रविवार को हुए भारी भूस्खलन से 13 लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि म्यांमार के उत्तरी काचिन राज्य के हापकांत टाउनशिप में जेड (एक प्रकार का पत्थर) की एक खदान भूस्खलन की चपेट में आ गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने टाउनशिप के सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी के हवाले से कहा कि हापकांत में कायिन चुंग गांव के पास स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे के करीब एक खदान में चट्टान की दीवार गिरने से यह हादसा हुआ, जिसमें कंपनी के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई.
विभाग के अधिकारी ने कहा कि अभी तक 13 शवों को प्राप्त कर लिया गया है और पांच लोगों की तलाश जारी है. बचावकर्मी दो सुरक्षाबलों को बचाने में कामयाब रहे, जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)