जकार्ता:
पूर्वी इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत के नाबीरे शहर में एक बॉक्सिंग मैच में स्थानीय बॉक्सिंग खिलाड़ी की हार का लेकर हुए दंगे के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए।
पुलिस ने आज यहां बताया कि पीड़ितों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं। रविवार की मध्यरात्रि से कुछ ही समय पहले ही यह भगदड़ मची। नाबीरे शहर के कोटा लामा स्टेडियम में बाहर निकलने के दो ही रास्ते इस्तेमाल किए जा रहे थे। स्टेडियम में करीब 1,500 दर्शक मौजूद थे।
पापुआ प्रांत के पुलिस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गेड सुमर्ता जया ने कहा कि स्टेडियम में बुपाती कप या रीजेंट कप के लिए निर्णायक मैच था। निर्णायकों ने जब एक खिलाड़ी के पक्ष में प्वाइंट दिए तो दूसरे खिलाड़ी के समर्थकों ने निर्णायकों पर कुर्सियां फेंकी, जिसके जवाब में विजेता खिलाड़ी के समर्थकों ने बोतल और टूटी कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। इससे स्टेडियम में अफरा तफरी मच गयी और घबराए लोगों ने भागना शुरू कर दिया।
जया ने बताया कि मरने वालों में 12 महिलाएं शामिल हैं और 40 अन्य दर्शक घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि पीड़ितों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं। रविवार की मध्यरात्रि से कुछ ही समय पहले ही यह भगदड़ मची। नाबीरे शहर के कोटा लामा स्टेडियम में बाहर निकलने के दो ही रास्ते इस्तेमाल किए जा रहे थे। स्टेडियम में करीब 1,500 दर्शक मौजूद थे।
पापुआ प्रांत के पुलिस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गेड सुमर्ता जया ने कहा कि स्टेडियम में बुपाती कप या रीजेंट कप के लिए निर्णायक मैच था। निर्णायकों ने जब एक खिलाड़ी के पक्ष में प्वाइंट दिए तो दूसरे खिलाड़ी के समर्थकों ने निर्णायकों पर कुर्सियां फेंकी, जिसके जवाब में विजेता खिलाड़ी के समर्थकों ने बोतल और टूटी कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। इससे स्टेडियम में अफरा तफरी मच गयी और घबराए लोगों ने भागना शुरू कर दिया।
जया ने बताया कि मरने वालों में 12 महिलाएं शामिल हैं और 40 अन्य दर्शक घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं