
प्रतीकात्मक तस्वीर
बीजिंग:
मध्य चीन के हुबेई प्रांत में शुक्रवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है.
सरकार के सूचना कार्यालय के प्रमुख वांग दाओकियान ने कहा कि मियाओलिंग टाउनशिंप के एझू शहर में यात्रियों को लेकर जा रही बस झील में गिर गई. बस में 20 यात्री सवार थे. बचावकर्मियों ने दो लोगों को बचा लिया है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि, इनकी जान को कोई जोखिम नहीं है.
पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में ले लिया है. इस दुर्घटना में बचने वाले दो लोगों में से एक बस चालक भी है.
शहर के कार्य सुरक्षा और पर्यवेक्षण अधिकारी मा यीचुन के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से यह दुर्घटना हुई है. इस दौरान दृश्यता 100 मीटर से भी कम थी। घटना की जांच जारी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरकार के सूचना कार्यालय के प्रमुख वांग दाओकियान ने कहा कि मियाओलिंग टाउनशिंप के एझू शहर में यात्रियों को लेकर जा रही बस झील में गिर गई. बस में 20 यात्री सवार थे. बचावकर्मियों ने दो लोगों को बचा लिया है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि, इनकी जान को कोई जोखिम नहीं है.
पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में ले लिया है. इस दुर्घटना में बचने वाले दो लोगों में से एक बस चालक भी है.
शहर के कार्य सुरक्षा और पर्यवेक्षण अधिकारी मा यीचुन के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से यह दुर्घटना हुई है. इस दौरान दृश्यता 100 मीटर से भी कम थी। घटना की जांच जारी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं