विज्ञापन
This Article is From May 20, 2015

सीरिया : हवाई हमलों में आईएस के 170 आतंकवादी ढेर

सीरिया : हवाई हमलों में आईएस के 170 आतंकवादी ढेर
बेरुत: सीरिया में रविवार को कुर्द सेना और अमेरिकी नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की ओर से उत्तर-पूर्वी प्रांत अल-हसाका में किए गए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 170 आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी एक कुर्द अधिकारी ने मंगलवार को दी।

कुर्द स्वायत्त क्षेत्र अल-हसाका में कुर्दिश स्वायत्त क्षेत्र अल-जाजिरा के रक्षा विभाग के प्रवक्ता नासिर हज मंसूर ने बताया, "गठबंधन की गोलाबारी तथा कुर्द एवं इसाई लड़ाकों के हमलों में 170 से 200 आतंकवादी मारे गए।"

इधर, सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि हवाई हमलों में अधिकतर जिहादी मारे गए।

मंसूर ने बताया कि हमले तेल तामर शहर के सीमावर्ती इलाके में हुए, जहां आईएस आतंकवादी फरवरी से कुर्द लड़ाकों और उनके सहयोगियों के साथ संघर्षरत थे।

कुर्दो ने मंगलवार को तेल तामर के दक्षिण में तालोन शहर पर कब्जा कर लिया। हालांकि तेल तामर के दक्षिण में अब भी कई गांव आईएस के कब्जे में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, सीरिया में हवाई हमले, इस्लामिक स्टेट, आईएस, Syria, Air Strike In Syria, IS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com