विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2015

लाहौर में फैक्ट्री ढहने से 16 मजदूरों की मौत, 74 घायल

लाहौर में फैक्ट्री ढहने से 16 मजदूरों की मौत, 74 घायल
लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को निर्माणाधीन फैक्ट्री के ढह जाने से कम से कम 16 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 74 अन्य घायल हो गए। एक बचावकर्मी ने बताया कि दर्जनों कर्मचारी फंसे हैं और उन्हें निकालने की कोशिश चल रही है।

जियो न्यूज ने पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के हवाले से खबर दी कि इस घटना में मारे गए 16 लोगों के शव बरामद हुए हैं और 74 घायलों को मलबे से निकाला गया।

यहां सुंदर औद्योगिक एस्टेट इलाके में इस भवन का निर्माण शॉपिंग बैग बनाने के लिए किया जाता था और उसका विस्तार कार्य चल रहा था, लेकिन वह ढह गया। घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका आपातकालीन उपचार किया जा रहा है। लाहौर डिस्ट्रिक्ट समन्वय अधिकारी मुहम्मद उस्मान ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती हैं, क्योंकि जब यह घटना घटी तब वहां करीब 150 मजदूर काम कर रहे थे।

इस हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पिछले महीने पाकिस्तान में जब 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था तब इस भवन में दरारें पड़ गई थीं। शरीफ ने घटनास्थल का दौरा किया और बचाव टीमों से फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए काम तेज करने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को प्रांत में असुरक्षित भवनों का सर्वेक्षण करने को भी कहा।लाहौर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, फैक्ट्री हादसा, लाहौर, Pakistan, Factory Accident, Lahore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com