प्रतीकात्मक चित्र
एंटानानैरिवो:
मेडागास्कर की राजधानी एंटानानैरिवो में बुधवार को देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से 16 लोगों की कुचलकर मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस फिलहाल रैली में मची भगदड़ को लेकर जांच भी कर रही है.
मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. शवों को शहर के एचजेआरए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. अस्पताल के निदेशक ओलिवा एलिसन राकोटो इससे पहले 15 लोगों के मरने और 80 लोगों के घायल होने की बात बतायी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं