विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2016

उत्तर कोरिया में तूफान 'लायनरॉक' का कहर, 15 लोग लापता हुए

उत्तर कोरिया में तूफान 'लायनरॉक' का कहर, 15 लोग लापता हुए
प्योंगयांग: उत्तर कोरिया में तूफान 'लायनरॉक' के कहर के कारण कम से कम 15 लोग लापता हो गए हैं, जबकि हजारों लोगों को किन्हीं सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए बाध्य होना पड़ा है. समाचार एजेंसी केसीएनए के हवाले से सामाचार एजेंसी 'एफे' की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के दिनों में तूफान के कारण 320 मिलीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं.

तूफान के कारण हैम्गयोंग प्रांत सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. तुमेन नदी के अपने किनारों से ऊपर बहने के कारण इसके विभिन्न इलाके पूरी तरह या आंशिक रूप से जलमग्न हो गए.

होएरियोंग शहर में 15 व्यक्ति लापता हैं, जबकि हैम्गयोंग प्रांत से 44,000 लोगों को बाहर निकाला गया. बारिश के कारण करीब 17,180 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए.

हैम्गयोंग में बारिश के कारण एक पांच मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई. केसीएनए के मुताबिक, अधिकारी तूफान के कारण हुई क्षति का आकलन कर रहे हैं। प्रभावित लोगों की मदद के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com