
प्रतीकात्मक फोटो
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 21 हो गया है. आग के कारण हजारों लोग अपने घर छोड़कर जाने को मजबूर हो गए हैं देशभर से 200 से अधिक अग्निशामक वाहन और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के कार्य में जुटे हैं. कैलिफोर्निया के वन एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख केन पीमलॉट से पत्रकारों से कहा कि यह गंभीर, विकट और भयावह घटना है. हम कई दिनों तक इससे उबर नहीं पाएंगे.
इराक : आत्मघाती हमला में 11 की मौत, कैफे में घुसा था आतंकी
पीमलॉट ने कहा कि मंगलवार को थोड़ी राहत के बाद कल फिर हवाएं चलने लगी. हवाएं एवं शुष्क स्थिति आग बुझाने के प्रयासों को बाधित कर रही हैं. इसके अलावा, पिछले पांच साल से जारी सूखे का भी असर अब तक है.
वीडियो : अन्ना फिर से करेंगे आंदोलन
गौरतलब है कि बीते 4 दिनों से इस इलाके में आग लगी हुई है. कैलिफोनिया के गर्वनर जेरी ब्राउन ने तीन उत्तरी कांउटियों में नापा, सोनोमा और यूबा में आपात स्थित की घोषणा की है और बताया है कि हजारों दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए तैनात किया गया है.
इनपुट : भाषा
इराक : आत्मघाती हमला में 11 की मौत, कैफे में घुसा था आतंकी
पीमलॉट ने कहा कि मंगलवार को थोड़ी राहत के बाद कल फिर हवाएं चलने लगी. हवाएं एवं शुष्क स्थिति आग बुझाने के प्रयासों को बाधित कर रही हैं. इसके अलावा, पिछले पांच साल से जारी सूखे का भी असर अब तक है.
वीडियो : अन्ना फिर से करेंगे आंदोलन
गौरतलब है कि बीते 4 दिनों से इस इलाके में आग लगी हुई है. कैलिफोनिया के गर्वनर जेरी ब्राउन ने तीन उत्तरी कांउटियों में नापा, सोनोमा और यूबा में आपात स्थित की घोषणा की है और बताया है कि हजारों दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए तैनात किया गया है.
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं