Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 14 साल की एक हिंदू लड़की का अपहरण हो गया है जिससे इस अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में चिंता फैल गई और उनके पलायन की भी खबरें आ रही हैं।
पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल के अध्यक्ष जेठानंद डूंगर मल कोहिस्तानी ने बताया कि सिंध प्रांत के जैकोबाबाद से मंगलवार को नाबालिग लड़की मनीषा कुमारी का अपहरण हो गया। उन्होंने कहा, सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री कईम अली शाह ने इस मामले का संज्ञान लिया है और उन्होंने प्रांत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहन लाल को इस मुद्दे पर गौर करने के लिए जैकोबाबाद जाने को कहा है।
कोहिस्तानी ने कहा कि जैकोबाबाद से लड़की के अपहरण तथा पिछले कुछ महीनों में बलूचिस्तान और सिंध प्रांतों से 11 हिन्दू व्यापारियों के अपहरण से हिन्दुओं में मन में चिंता घर कर गई है। उन्होंने कहा, हिन्दुओं में निराशा का माहौल है, क्योंकि कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। बिगड़ती स्थिति से न केवल हिन्दू, बल्कि मुसलमान भी प्रभावित हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान में हिन्दू का अपहरण, पाकिस्तान में हिन्दुओं की हालत, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जुल्म, Pakistani Hindus, Hindu Girl Abducted In Pakistan