इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट के डर से सिंजर पर्वत पर फंसे यजीदी अल्पसंख्यक समुदाय के हजारों लोगों को दी जाने वाली मानवीय मदद को विस्तार देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 130 सैन्य कर्मियों का अतिरिक्त बल उत्तरी इराक में भेजने की मंजूरी दी है।
ओबामा की ओर से यह अस्थाई अनुमति रक्षा मंत्री चक हेगल की सिफारिश पर दी गई है।
एक रक्षा अधिकारी के अनुसार, उत्तरी इराक में मानवीय मदद को विस्तार देने के लिए और फिलहाल हवाई मार्ग से भोजन-पानी गिराने के प्रयासों से आगे सिंजर पर्वत पर विस्थापित इराकी नागरिकों को सहयोग देने के विकल्प तैयार करने के लिए इन सैन्य कर्मियों को भेजा जा रहा है। इन सैन्यकर्मियों में नौसैनिक और विशेष अभियान बल शामिल हैं।
रक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ये बल युद्ध में शामिल नहीं होंगे। अधिकारी ने कहा, वे लोग अमेरिकी विदेश मंत्रालय और यूएस एड के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उन अंतरराष्ट्रीय साझेदारों और गैर-सरकारी संगठनों के साथ योजनाओं पर समन्वय करने का काम करेंगे, जो यजीदी समुदाय के लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इराक की सरकार के अनुरोध पर अमेरिका सरकार द्वारा सिंजर पर लड़ाई से प्रभावित लोगों को मदद देने और आईएसआईएल द्वारा किए जा रहे जनसंहार को रोकने के तौर तरीकों की तलाश जारी है।
इस बीच, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक पर सहयोग के लिए वैश्विक नेताओं से संपर्क बनाना जारी रखा। उन्होंने तुर्की और कनाडा के प्रधानमंत्रियों से बात की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं