ढाका:
बांग्लादेश में बीते तीन सप्ताह से हो रही मानसून की वर्षा से आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से करीब 130 लोगों की मौत हो गई है। सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक चटगांव के पहाड़ी जिलों कॉक्स बाजार और बंदरबान में जून के आखिरी सप्ताह में कम से कम 120 लोगों की मौत हुई।
आपदा मंत्रालय के प्रवक्ता एस. एम. गुलाम किबरे ने एक आधिकारिक रपट का हवाला देते हुए बताया कि इस माह अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
प्राकृतिक आपदा की वजह से करीब 12 जिलों में 10 लाख से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं।
लगातार हो रही बारिश के कारण बहुत से क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है और संचार भी बाधित हुआ है। उन्होंने बताया कि स्थिति अब और अधिक खराब नहीं होगी क्योंकि नदियों में जलस्तर कम हो रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दस्त जैसी बीमारी भी अपने पैर पसार रही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक चटगांव के पहाड़ी जिलों कॉक्स बाजार और बंदरबान में जून के आखिरी सप्ताह में कम से कम 120 लोगों की मौत हुई।
आपदा मंत्रालय के प्रवक्ता एस. एम. गुलाम किबरे ने एक आधिकारिक रपट का हवाला देते हुए बताया कि इस माह अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
प्राकृतिक आपदा की वजह से करीब 12 जिलों में 10 लाख से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं।
लगातार हो रही बारिश के कारण बहुत से क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है और संचार भी बाधित हुआ है। उन्होंने बताया कि स्थिति अब और अधिक खराब नहीं होगी क्योंकि नदियों में जलस्तर कम हो रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दस्त जैसी बीमारी भी अपने पैर पसार रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं