विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2016

प्‍लेन के टॉयलेट से मिली छह किलो हेरोइन, पाकिस्‍तानी एयरलाइंस के 13 कर्मचारी गिरफ्तार...

प्‍लेन के टॉयलेट से मिली छह किलो हेरोइन, पाकिस्‍तानी एयरलाइंस के 13 कर्मचारी गिरफ्तार...
प्रतीकात्‍मक फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) के 13 कर्मचारियों को छह किलोग्राम हेरोइन की लाहौर से दुबई तस्करी करने के प्रयास मामले में गिरफ्तार किया गया है.

पाकिस्‍तानी अखबार 'डॉन' के अनुसार, पीआईए के प्रवक्ता डैनियल गिलानी ने बताया, 'पीआईए के कुछ कर्मचारियों को दुबई में हेरोइन की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

पीआईए का एक विमान लाहौर के अल्लमा इकबाल इंटरनेशनल हवाईअड्डे से दुबई के लिए रवाना होने वाला था तभी एंटी नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) को जानकारी मिली कि विमान के जरिए भारी मात्रा में हेरोइन की तस्करी की जा रही है' एएनएफ कर्मचारियों ने विमान की तलाशी लेकर शौचालय से छह किलोग्राम हेरोइन जब्त की.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एएनएफ को इसमें कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका है. उनका कहना है कि इसके बगैर विमान में इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन नहीं छिपाई जा सकती थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com