विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2012

चीन में कोयला खदान दुर्घटना, 13 की मौत

बीजिंग: चीन के गांसु प्रांत स्थित एक कोयला खदान में मंगलवार को हुई दुर्घटना में कम से कम से कम 13 खनिकों की मौत हो गई। वहीं सात खनिक अब भी खदान में फंसे हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बाइसिन शहर में एक कोयला खदान में 34 खनिकों को लेकर जा रहा एक लोकोमोटिव उस वक्त पलट गया, जब एक स्टील की तार टूट गई।

क्यूशंग कोल माइनिंग कम्पनी के 27 खनिकों को खदान से बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से 13 की मौत हो चुकी है। सात खनिक अब भी खदान में फंसे हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China Coal-mine, Coal-mine, China News, चीन की कोयला खदान, कोयला खदान, चीन न्यूज