विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2015

यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में हवाई हमले में 120 की मौत : रिपोर्ट

यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में हवाई हमले में 120 की मौत : रिपोर्ट
प्रतीकात्मक चित्र
सना: यमन के रेड सी शहर में सऊदी अरब के नेतृत्व में किए गए हवाई हमले में कम से कम 120 लोगों की मौत हो गई है। सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि मार्च में शुरू हुए अभियान के बाद नागरिकों के खिलाफ यह अब तक का सबसे भीषण हवाई हमला है।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को किए गए हवाई हमले में मोखा में एक बिजली संयंत्र के कामगारों के लिए बने घर तबाह हो गए और कुछ इमारतें जमींदोज हो गईं। इलाके में भयानक आग लग गई जिसके कारण बच्चे, औरतें और बुजुर्ग लोग सहित कई लोगों की जान चली गई।

इलाके में रहने वाले और इस पूरी घटना के गवाह रहे वाहिब मोहम्मद ने कहा कि विस्फोट के कारण कुछ शव क्षत-विक्षत हो गए थे, जिन्हें एक सामूहिक कब्र में दफनाया गया। हमलों में बड़ी संख्या में पशु भी मारे गए हैं। इस भीषण हवाई हमले से यह चिंता बढ़ी है कि हुथी कहलाने वाले शिया विद्रोहियों को निशाना बनाकर सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा किए जा रहे हवाई हमले में लगातार नागरिक मारे जा रहे हैं।

जिनिवा स्थित 'डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' के हसन बोउसेनिन ने कहा, यह केवल यही दिखाता है कि इस गठबंधन के हवाई हमले किस तरह के हैं। इनमें से कई कामगारों के परिवार थे जो रमजान महीने के समापन पर ईद की छुट्टी पर आए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन, सऊदी अरब, सना, हवाई हमला, Yemen, Saudi Arabia, Air Strike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com