विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

अफगानिस्तान में भूकंप के बाद स्कूल में मची भगदड़, 12 छात्राओं की मौत

अफगानिस्तान में भूकंप के बाद स्कूल में मची भगदड़, 12 छात्राओं की मौत
अफगानिस्तान में भूकंप से तबाह एक घर (फोटो : एएफपी)
काबुल: अफगानिस्तान में 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आने से कम से कम 31 लोग मारे गए। इनमें एक स्कूल की 12 छात्राएं शामिल हैं, जो स्कूल की ढहती इमारत से भागते समय भगदड़ की भेंट चढ़ गईं।

भूकंप के झटके पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में महसूस किए गए। अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा, 'शुरुआती रिपोर्ट से बदख्शां, तखर, नांगरहार, कुनार और राजधानी काबुल सहित दूसरे क्षेत्रों में जानमाल की भारी क्षति होने का पता चला है।ट अधिकारियों ने कहा कि देश में कम से कम 31 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

अब्दुल्ला ने कहा, 'सही संख्या का पता नहीं चल रहा क्योंकि फोन लाइन बंद पड़ रहे हैं और कई इलाकों में संचार टूट गया है।' उन्होंने कहा कि सरकार ने सहायता एजेंसियों से राहत उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूकंप, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भूकंप का झटका, Earthquake, Afghanistan, Pakistan