विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2017

अफगानिस्तान में पुलिस चौकियों पर तालिबान के हमले, 12 पुलिसकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने कहा है कि हेलमंद प्रांत में तालिबान द्वारा पुलिस चौकियों पर किए गए हमले में 12 लोग मारे गए जिनमें से कई लोग स्थानीय पुलिस के सदस्य हैं.

अफगानिस्तान में पुलिस चौकियों पर तालिबान के हमले, 12 पुलिसकर्मियों की मौत
तालिबान ने नवा जिले में पुलिस चौकियों पर बीती रात हमला किया (फाइल फोटो)
काबुल: अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने कहा है कि हेलमंद प्रांत में तालिबान द्वारा पुलिस चौकियों पर किए गए हमले में 12 लोग मारे गए जिनमें से कई लोग स्थानीय पुलिस के सदस्य हैं.

हेलमंद की प्रांतीय परिषद के सदस्य अताउल्ला अफगान ने बताया कि तालिबान ने नवा जिले में पुलिस चौकियों पर बीती रात हमला किया और लड़ाई चल रही है. उन्होंने कहा कि 12 लोग मारे गए हैं और अन्य घायल हो गए.
यह भी पढ़ें:
फगानिस्तान में एक गांव से 70 लोगों का अपहरण
पुलिस मख्यालय पर तालिबान के हमले में 5 पुलिसकर्मी की मौत

तालिबान ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने नवा जिले में दो सुरक्षा चौकियों पर कब्जा कर लिया और 25 सुरक्षाकर्मियों को मार दिया. उसके इस दावे की फिलहाल स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: