प्रतीकात्मक फोटो
क्विटो:
पश्चिमी इक्वाडोर के तटीय क्षेत्र में आज सड़क परएक बसके पलट जाने से उसमें सवार 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि अन्य 25 लोग घायल हो गये. बचाव एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ सड़क दुर्घटना में अब तक25 लोग घायल हुए हैं... और 12 लोगों की मौत हो गयी.’’
इक्वाडोर के यातायात आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना मनाबी प्रांत के ‘‘लास अमेरिका’’ इलाके में जिपिजापा राजमार्ग पर स्थानीय समयानुसार अपराह्न दो बजे हुआ.
पिछले सप्ताह भी निकटवर्ती गुआयास प्रांत में दो बसों की आमने सामने की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गयी थी और 54 अन्य घायल हो गये थे.
इक्वाडोर के यातायात आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना मनाबी प्रांत के ‘‘लास अमेरिका’’ इलाके में जिपिजापा राजमार्ग पर स्थानीय समयानुसार अपराह्न दो बजे हुआ.
पिछले सप्ताह भी निकटवर्ती गुआयास प्रांत में दो बसों की आमने सामने की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गयी थी और 54 अन्य घायल हो गये थे.