विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2015

पाकिस्तान में एक दिन में 12 दोषियों को फांसी पर लटकाया गया : रिपोर्ट

पाकिस्तान में एक दिन में 12 दोषियों को फांसी पर लटकाया गया : रिपोर्ट
प्रतीकात्मक चित्र
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में फांसी की सजा पाए कुल 12 दोषियों को मंगलवार सुबह फांसी दे दी गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मौत की सजा पाए मुबाशिर, शरीफ और रियाज को उनके परिवार के सदस्यों से मिलाने के बाद पंजाब प्रांत के झांग की जिला जेल में फांसी दी गई।

मुबशिर और शरीफ ने 1998 में एक टैक्सी चालक की हत्या की थी और रियाज ने 1995 में एक घरेलू झगड़े में एक शख्स की जान ले ली थी। अपने पिता की हत्या करने के दोषी जफर इकबाल और एक महिला की हत्या करने वाले रब नवाज को पंजाब प्रांत की मियांवाली जिला जेल में फांसी दी गई।

कोरंगी इलाके में डकैती के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के जुर्म में फांसी की सजा पाए फजल और फैसल को सिंध प्रांत के कराची केंद्रीय कारागार में फांसी पर लटकाया गया। पंजाब में रावलपिंडी की अडियाला जेल में मालिक नदीम और मुहम्मद जावेद को फांसी दी गई।

एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या करने वाले जफर इकबाल को मुल्तान सेंट्रल जेल में और हत्या के दोषी मुहम्मद इकबाल को गुजरांवाला सेंट्रल जेल में फांसी पर लटकाया गया। 1992 में एक मामूली झगड़े में एक नागरिक की हत्या करने वाले मुहम्मद नवाज को फैसलाबाद केंद्रीय कारागार में फांसी दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फांसी, पाकिस्तान में फांसी, मौत की सजा, Death Sentence, Convicts Hanged, Death Sentence In Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com