न्यूयॉर्क:
अमेरिका में 9/11 के आतंकवादी हमलों की 11वीं बरसी (मंगलवार) के मद्देनजर मंगलवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुखों ने 11वीं बरसी (11 सितम्बर) की पूर्व संध्या पर अपनी तैयारियों और सुरक्षा स्थितियों के बारे में राष्ट्रपति बराक ओबामा को जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि ओबामा ने 9/11 से सम्बंधित हमलों को रोकने के लिए उठाए जा रहे खास कदमों तथा दूसरे देशों में स्थित अमेरिकी लोगों व अमेरिकी केंद्रों की हिफाजत के लिए उठाए गए कदमों के बारे में इन सुरक्षा प्रमुखों के साथ चर्चा की।
बैठक के दौरान ओबामा ने दोहराया कि विभागों व एजेंसियों को देश में तथा देश के बाहर, दोनों जगह अमेरिकी लोगों की हिफाजत के लिए यथासंभव सबकुछ करना चाहिए।
वैसे, 11 साल बाद एक बार फिर यहां कई बिलियन डॉलर खर्च कर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाने का काम करीब-करीब पूरा कर लिया गया है।
बयान में कहा गया है कि ओबामा ने 9/11 से सम्बंधित हमलों को रोकने के लिए उठाए जा रहे खास कदमों तथा दूसरे देशों में स्थित अमेरिकी लोगों व अमेरिकी केंद्रों की हिफाजत के लिए उठाए गए कदमों के बारे में इन सुरक्षा प्रमुखों के साथ चर्चा की।
बैठक के दौरान ओबामा ने दोहराया कि विभागों व एजेंसियों को देश में तथा देश के बाहर, दोनों जगह अमेरिकी लोगों की हिफाजत के लिए यथासंभव सबकुछ करना चाहिए।
वैसे, 11 साल बाद एक बार फिर यहां कई बिलियन डॉलर खर्च कर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाने का काम करीब-करीब पूरा कर लिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं