
प्रतीकात्मक चित्र
लॉस एंजिलिस:
अमेरिका में एक भारतीय अमेरिकी प्रतिभाशाली छात्र ने महज 11 साल की उम्र में गणित, विज्ञान और फॉरेन लैंग्वेज स्टडी में स्नातक की डिग्री हासिल कर ली है। वह घर पर ही पढ़ाई करता है।
कैलिफोर्निया प्रांत के सैक्रामेंटो के अमेरिकन रिवर कॉलेज ने सैक्रामेंटो प्रांत के निवासी तनिष्क अब्राहम को 1,800 अन्य विद्यार्थियों के साथ यह डिग्री दी। अब्राहम अमेरिकन रिवर कॉलेज से इस साल स्नातक होने वालों में सबसे युवा हैं।
अमेरिकन रिवर कॉलेज के प्रवक्ता स्कॉट क्रो ने 'एनबीसी न्यूज' को बताया कि शायद वे इस समय के सबसे युवा स्नातक हैं। अब्राहम सात साल की आयु से ही घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा है।
उसने पिछले साल मार्च में स्टेट परीक्षा पास की थी, जिसके बाद उसे हाई स्कूल डिप्लोमा की उपाधि मिली थी। अब्राहम की इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उसे बधाई पत्र भेजा था।
कैलिफोर्निया प्रांत के सैक्रामेंटो के अमेरिकन रिवर कॉलेज ने सैक्रामेंटो प्रांत के निवासी तनिष्क अब्राहम को 1,800 अन्य विद्यार्थियों के साथ यह डिग्री दी। अब्राहम अमेरिकन रिवर कॉलेज से इस साल स्नातक होने वालों में सबसे युवा हैं।
अमेरिकन रिवर कॉलेज के प्रवक्ता स्कॉट क्रो ने 'एनबीसी न्यूज' को बताया कि शायद वे इस समय के सबसे युवा स्नातक हैं। अब्राहम सात साल की आयु से ही घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा है।
उसने पिछले साल मार्च में स्टेट परीक्षा पास की थी, जिसके बाद उसे हाई स्कूल डिप्लोमा की उपाधि मिली थी। अब्राहम की इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उसे बधाई पत्र भेजा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
11 साल की उम्र में ग्रैजुएट, तनिष्क अब्राहम, भारतीय-अमेरिकी छात्र, Tanishq Abraham, Indian-American Student, Child Prodigy, 11 Year Graduate