विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2016

चीन में कोयला खान धंसने से 11 श्रमिकों की मौत, 38 बचकर निकलने में रहे कामयाब

चीन में कोयला खान धंसने से 11 श्रमिकों की मौत, 38 बचकर निकलने में रहे कामयाब
प्रतीकात्मक चित्र
शियान: पश्चिमोत्तर चीन के शांक्सी प्रांत में बुधवार को कोयला की एक खान धंसने से उसमें फंसे सभी 11 खनिकों की मौत हो गई। प्रशासन ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार को बताया कि यह दुर्घटना बुधवार सुबह लगभग 9 बजे यूलिन शहर की शेन्मू काउंटी की लिउजियामाओ कोयला खान में हुई। इसमें 49 खनिक काम कर रहे थे, जिनमें से 38 बचकर बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन 11 अंदर ही फंसकर रह गए।

बचावकर्मियों ने गुरुवार सुबह 7.10 बजे खान के एक गड्ढे में 1,400 मीटर की गहराई तक पहुंचकर एक खनिक को निकाला, जबकि दूसरे खनिक को इसके दो घंटे बाद निकाला गया, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी।

दोपहर 1.30 बजे तक कोयला खान से नौ खनिकों के शव बरामद किए जा चुके थे।

कोयला खान धंसने के कारणों की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, शांक्सी प्रांत, खनिक, मजदूर, कोयला खान, China, Shaanxi Province, Mine Workers Trapped, Mine Worker, Mine Collapse
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com