विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2016

नार्वे : 13 लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 11 की मौत, दो लापता

नार्वे : 13 लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 11 की मौत, दो लापता
ओस्लो: नार्वे के पश्चिमी तट पर शुक्रवार को 13 लोगों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग अब भी लापता हैं। बचावकर्मियों के अनुसार किसी के बचने का संकेत नहीं है, लेकिन तलाश चल रही है।

नार्वे के दूसरे सबसे बड़े शहर बर्गेन में समुद्र तट से दूर दोपहर के करीब यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वह उत्तरी सागर के एक अपतटीय तेल क्षेत्र से श्रमिकों को लेकर जा रहा था।

सोला बचाव केंद्र के प्रवक्ता एंडर्स बैंग एंडरसन ने संवाददाताओं से कहा, 'वे किसी के बचे होने की उम्मीद से तलाश कर रहे हैं, लेकिन हमें अब तक किसी के बचने के संकेत नजर नहीं आए हैं।' उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर बर्गेन हवाईअड्डा फ्लैशलैंड जा रहा था और हादसे के दौरान चालक दल के दो सदस्यों समेत उस पर 13 लोग सवार थे।

उन्होंने कहा, 'हेलीकॉप्टर का पता लगा लिया गया है और हम उस पर सवार लोगों को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।' इस घटना के चश्मदीद एक स्थानीय निवासी ने स्थानीय दैनिक बर्गेनसेवीसेन से कहा, 'एक धमाका हुआ और इंजन की विचित्र आवाज आयी, मैंने खिड़की से बाहर देखा। मैंने देखा हेलीकॉप्टर तेजी से समुद्र में गिर रहा था। तब मैंने एक बड़ा विस्फोट देखा।'

मीडिया में आरी थीं विरोधाभासी खबरें
कुछ मीडिया संगठनों ने खबर दी कि हेलीकॉप्टर में सवार लोग बचा लिए गए, लेकिन ये खबरें अंतर्विरोधी हैं और बैंग एंडरसन भी इसकी पुष्टि या खंडन करने की स्थिति में नहीं थे। प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने ट्वीट किया, 'हेलीकॉप्टर हादसे की भयावह रिपोर्ट। मुझे बचाव अभियान के बारे में निंरतर बताया जा रहा है।' मीडिया ने पहले इस हेलीकॉप्टर में 17 लोगों के सवार होने की बात कही थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नार्वे, हेलीकॉप्टर, Helicopter, Norway, Helicopter Crashed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com