
ये मजदूर ग्वादर बंदरगाह के पास एक सड़क परियोजना पर काम कर रहे थे... (फाइल फोटो)
- मजदूर एक सड़क परियोजना पर काम कर रहे थे और सिंध प्रांत के थे.
- डॉन अखबार ने खबर दी है कि आठ श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई.
- किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची:
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सामरिक तौर पर अहम ग्वादर बंदरगाह के पास एक सड़क परियोजना पर काम कर रहे कम से कम 10 मजदूरों की बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
ग्वादर के उपायुक्त नईम बज़ाई ने कहा कि मजदूर एक सड़क परियोजना पर काम कर रहे थे और सिंध प्रांत के थे.
डॉन अखबार ने खबर दी है कि आठ श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ा. बूंदकधारी हमले के बाद घटनास्थल से फरार हो गए.
किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन ऐसे हमले खनिजों से समृद्ध प्रांत में आम हो गए हैं. यह प्रांत 2004 से अलगाववादियों के विद्रोह से त्रस्त है.
बलूचिस्तान के गृहमंत्री सरफराज बुग्ती ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा, हम आतंकवादियों के सामने नहीं झुकेंगे.
(इनपुट भाषा से)
ग्वादर के उपायुक्त नईम बज़ाई ने कहा कि मजदूर एक सड़क परियोजना पर काम कर रहे थे और सिंध प्रांत के थे.
डॉन अखबार ने खबर दी है कि आठ श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ा. बूंदकधारी हमले के बाद घटनास्थल से फरार हो गए.
किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन ऐसे हमले खनिजों से समृद्ध प्रांत में आम हो गए हैं. यह प्रांत 2004 से अलगाववादियों के विद्रोह से त्रस्त है.
बलूचिस्तान के गृहमंत्री सरफराज बुग्ती ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा, हम आतंकवादियों के सामने नहीं झुकेंगे.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं