जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (फाइल फोटो)
दुनिया की प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को 'पर्सन ऑफ दि ईयर-2015' घोषित किया है। पत्रिका ने यूरोप के कर्ज संकट, शरणार्थी और प्रवासी संकट के साथ-साथ यूक्रेन में रूसी हस्तक्षेप के दौरान मर्केल के नेतृत्व की तारीफ की है।
इसे साथ ही टाइम मैगज़ीन ने एजेंला मर्केल के जीवन के कुछ अनछुए पहलू भी बताएं हैं। ये हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें, जिनके बारे में जर्मनी के बाहर लोगों को कम ही पता है।
इसे साथ ही टाइम मैगज़ीन ने एजेंला मर्केल के जीवन के कुछ अनछुए पहलू भी बताएं हैं। ये हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें, जिनके बारे में जर्मनी के बाहर लोगों को कम ही पता है।
- एंजेला मर्केल के नाम में लगा मर्केल दरअसल उनके पहले पति का नाम है। जिनसे 1977 में उनकी शादी हुई और फिर 4 साल बाद तलाक हो गया।
- उनके जर्मन समर्थक उन्हें मुट्टी कहते हैं, जिसका मतलब होता है मां।
- कॉलेज के दिनों में डिस्को पार्टी में वो बार टेंडर का काम करती थीं।
- उन्होंने फिजिक्स की पढ़ाई की और क्वांटम केमिस्ट्री में डॉक्टरेट हैं।
- उन्होंने एक इंजीनियरिंग स्कूल में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के लिए अप्लाई किया था।
- East German secret police की ओर से उन्हें जासूस बनने का ऑफ़र दिया गया था, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था। एंजेला ने बताया था कि वो बातें बनाने में उस्ताद हैं, इसलिए ये नौकरी उनके लायक नहीं है।
- मर्केल को एक अच्छा कुक माना जाता है वो बहुत अच्छा plum cake बनाती हैं।
- वो खुद पास के सुपरमार्केट से किराने का सामान लेती हैं और कैश पेमेंट करती हैं।
- वो कुत्तों से बेहद डरती हैं, 1995 में एक बार उन्हें कुत्ते ने काट लिया था। मीडिया में छपी कुछ ख़बरों के मुताबिक पुतिन अपने पालतू कुत्तों से उन्हें डरा चुके हैं।
- मर्केल को फुटबॉल बेहद पसंद हैं वो जर्मनी की टीम के जीतने पर टीम के लॉकर रूम में जाकर शुभकामनाएं देती रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं