विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2017

मिस्र में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 10 आतंकवादी मारे गए

मिस्र में मध्य काहिरा के आस पास की बेहद घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने पर छापा मारने के दौरान कम से कम 10 आतंकवादियों को मार गिराया.

मिस्र में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 10 आतंकवादी मारे गए
प्रतीकात्मक फोटो.
काहिरा: मिस्र में मध्य काहिरा के आस पास की बेहद घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने पर छापा मारने के दौरान कम से कम 10 आतंकवादियों को मार गिराया. एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की गोलीबारी में तीन अधिकारियों समेत पांच पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

यह भी पढ़ें : भूमध्यसागर के पास मिला इजिप्टएयर के विमान का मलबा : मिस्र आर्मी

VIDEO: इंटरनेशनल एजेंडा : मिस्र में भारतीय संस्कृति की झलक
गुप्त सूचना के आधार पर मारा था छापा
पुलिस ने अर्द एल्लेवा जिला स्थित दो अपार्टमेंट में छापा मारा था. पुलिस को वहां आतंकवादियों के छिपे होने और हमले की साजिश रचने की गुप्त सूचना मिली थी. अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस बल अपार्टमेंट पर पहुंचा तब आतंकवादियों ने उनके ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में 10 आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि भारी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारुद भी बरामद किया गया. ये आतंकवादी प्रतिबंधित मुस्लिम ब्रदरहुड समूह के अलग हो चुके धड़े के संदिग्ध सदस्य बताये जाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: