पश्चिमी अफ्रीका में इबोला के प्रकोप से दस लाख से ज्यादा लोगों को प्रभावित बताते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि इस स्वास्थ्य संकट का ‘कोई जल्दी अंत’ होता नजर नहीं आ रहा और इसके प्रसार को रोकने के लिए ‘विशेष उपाय’ अपनाने के लिए कहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन से जारी ताजा जानकारी के अनुसार 10 अगस्त से 11 अगस्त के बीच गिनी, लाइबेरिया, नाइजीरिया और सियेरा लियोन में इबोला वायरस के 128 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 56 मौतें हुई हैं। इस तरह वायरस से प्रभावित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,975 और मौतों की संख्या 1,069 हो गई है।
डब्ल्यूएचओ की महानिदेशक मार्ग्रेट चान ने कहा कि दस लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से प्रभावित हैं और इन्हें भोजन समेत रोजाना की जरूरतें पूरी करने में सहयोग की जरूरत है।
चान ने जिनेवा में बताया, इस प्रकोप का कोई जल्द अंत होता नजर नहीं आ रहा। यह एक असाधारण प्रकोप है, जिसके लिए असाधारण उपायों की जरूरत है। यह एक जबरदस्त स्वास्थ्य संकट है और यदि इसके संचार को रोकने के लिए और अधिक प्रयास नहीं किए गए तो यह एक मानवीय संकट का रूप ले सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं