
शूटिंग की घटना के बाद पुलिस ने चैम्स-एलीसीस शॉपिंग इलाके को ब्लॉक कर दिया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह इलाका पेरिस के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार
आईएस ने कहा कि हमलावर बेल्जियम मूल का था
रविवार को राष्ट्रपति चुनावों के पहले दौर का होने जा रहा मतदान
घटना के तत्काल बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इसकी जिम्मेदारी ली है. इस संगठन ने यह भी कहा कि मारा गया हमलावर बेल्जियम का रहने वाला था. हालांकि फ्रांसीसी पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने यह जरूर कहा है कि ऐसा लगता है कि जानबूझकर इस हमले में पुलिस को निशाना बनाया गया. आतंकी पहलू के लिहाज से भी इसकी जांच शुरू कर दी गई है.
गोलीबारी की यह घटना उस वक्त हुई है जब महज दो दिन पहले दक्षिणी मर्सील में पुलिस ने दो संदिग्धों को हथियारों और विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया था. उन पर संदेह है कि वह रविवार को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले हमला करने की फिराक में थे.
उल्लेखनीय है कि हालिया दौर में कई आतंकी हमलों को झेलने वाले फ्रांस में आपात स्थिति लागू है. 2015 से फ्रांस में कई आतंकी हमले हो चुके हैं, जिनमें 230 लोग मारे गए हैं. राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर और इस घटना की पृष्ठभूमि में चांज एलीसीज जैसे पर्यटक स्थलों और सरकारी इमारतों एवं धार्मिक स्थलों पर संभावित खतरे को देखते हुए हजारों सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है.
हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक इस घटना से पहले चुनावों के लिहाज से वोटरों के बीच बेरोजगारी और खर्च करने की क्षमता जैसे मुद्दे अभी तक हावी रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव का दूसरे राउंड का मतदान सात मई को होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं