वर्ल्ड टी-20 : दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डू प्लेसिस पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना

वर्ल्ड टी-20 : दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डू प्लेसिस पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना

फाफ डु प्लेसिस (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के टी-20 कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने उनके मैच फीस में से 50 फीसदी रकम काटने का आदेश दिया है। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में डु प्लेसिस ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताई थी, जिस वजह से उन पर जुर्माना लगाया गया है।

श्रीलंका के खिलाफ अफ्रीकी टीम के 13वें ओवर में डु प्लेसिस पगबाधा आउट हो गए थे, लेकिन वह कुछ देर तक पिच पर रुके रहे और अंपायर के फैसले पर नाराजगी दिखाई। डु प्लेसिस ने गलती मानते हुए आईसीसी के फैसले को स्वीकार कर लिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले 12 महीनों में ये दूसरी बार है कि उन पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। पिछले साल अक्टूबर में भारत के खिलाफ चेन्नई वनडे में डु प्लेसिस के मैच फीस में से 15 फीसदी रकम आईसीसी काट चुकी है। अगर अफ्रीकी टी-20 कप्तान तीसरी बार अंपायर के फैसले के खिलाफ नाराजगी दिखाते हैं तो उन पर एक मैच का बैन लग सकता है।