
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच बुधवार को बेंगलुरू में खेले गए रोमांचक मुकाबले के बाद अमिताभ बच्चन भड़क गए। दरअसल बिगबी भी अन्य क्रिकेट फैन्स की तरह मैच में पूरी तरह मशगूल थे और टीम इंडिया को जीतता हुआ देखना चाहते थे। हुआ भी कुछ ऐसा ही, लेकिन उनको एक भारतीय कमेंटेटर की बातें हजम नहीं हुईं और उन्होंने उस पर अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर कर दिया। बाद में कप्तान धोनी ने भी अमिताभ का साथ दिया। इस बीच ट्विटर पर बिगबी के फॉलोअर्स की संख्या भी दो करोड़ पार कर गई है। पढ़िए कैसे-
सबसे पहले टीम इंडिया को दी बधाई
इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। इससे खुश अमिताभ ने सबसे पहले टीम इंडिया को बधाई देते हुए ट्वीट किया-
‘अब मैं खुलकर सांस ले सकता हूं। वेल प्लेड टीम इंडिया।’
कमेंटेटर को लिया निशाने पर
ऐसे में भारतीय प्लेयर्स की प्रशंसा की बजाय एक कमेंटेटर बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते नजर आए।
यह बात बिगबी को बुरी लगी और उन्होंने ट्वीट कर दिया-
‘मैं सम्मान के साथ कहना चाहता हूं, कि एक भारतीय कमेंटेटर को पूरे समय दूसरे खिलाड़ियों की चर्चा की बजाय अपने खिलाड़ियों की तारीफ करनी चाहिए थी।’
हर्षा ने दी सफाई
अमिताभ का इशारा कमेंटेटर हर्षा भोगले की ओर था। हालांकि बिगबी के ट्वीट के बाद हर्षा ने भी अपनी सफाई दी।
हर्षा ने लिखा, ‘मैंने ये ऑन एयर कमेंट्री के दौरान कहा और फिर से कहता हूं। ये बांग्लादेश प्लेयर्स का बेस्ट ग्रुप है। ये बांग्लादेश की सबसे बढ़िया टीम है।’
धोनी ने किया अमिताभ को सपोर्ट
इस बीच अमिताभ और कमेंटेटर के विवाद में कप्तान धोनी भी कूद पड़े। दरअसल धोनी भी टीम इंडिया की बुराई से नाराज थे और इसे उन्होंने एक पत्रकार के सवाल पर जाहिर भी कर दिया था।
बाद में उन्होंने अमिताभ के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, ‘कुछ भी कहने की जरूरत नहीं।’
अमिताभ ने की धोनी की प्रशंसा
बिगबी ने धोनी के लिए लिखा, 'आज रात आपने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार काम किया। जिस तरह से आपने अंतिम गेंद तक की रणनीति बनाई, उसे अंजाम देना कोई मजाक की बात नहीं है।'
बिगबी के फॉलोअर हुए दो करोड़ से ज्यादा
सोशल साइट ट्विटर पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के फालोअर्स की संख्या दो करोड़ हो गई है। अमिताभ इस आंकड़े को छूने वाले बॉलीवुड के पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं।
73 वर्षीय मेगास्टार ने शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़ते हुए यह सफलता हासिल की है।
ट्विटर पर शाहरुख के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ 86 लाख, आमिर के 1 करोड़ 69 लाख, सलमान खान के 1 करोड़ 68 लाख और प्रियंका चोपड़ा के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ 32 लाख है।
बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘ दो करोड़..आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद..अब तीन करोड़ के लिए आपका समय शुरू हो गया है।’’
सबसे पहले टीम इंडिया को दी बधाई
इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। इससे खुश अमिताभ ने सबसे पहले टीम इंडिया को बधाई देते हुए ट्वीट किया-
‘अब मैं खुलकर सांस ले सकता हूं। वेल प्लेड टीम इंडिया।’
T 2184 -Now that I can breathe free .. WELL PLAYED INDIA !! Winning from 2 runs and 3 balls and then a hat trick on the last is incredible !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 23, 2016
कमेंटेटर को लिया निशाने पर
ऐसे में भारतीय प्लेयर्स की प्रशंसा की बजाय एक कमेंटेटर बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते नजर आए।
यह बात बिगबी को बुरी लगी और उन्होंने ट्वीट कर दिया-
‘मैं सम्मान के साथ कहना चाहता हूं, कि एक भारतीय कमेंटेटर को पूरे समय दूसरे खिलाड़ियों की चर्चा की बजाय अपने खिलाड़ियों की तारीफ करनी चाहिए थी।’
T 2184 - With all due respects, it would be really worthy of an Indian commentator to speak more about our players than others all the time.
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 23, 2016
हर्षा ने दी सफाई
अमिताभ का इशारा कमेंटेटर हर्षा भोगले की ओर था। हालांकि बिगबी के ट्वीट के बाद हर्षा ने भी अपनी सफाई दी।
हर्षा ने लिखा, ‘मैंने ये ऑन एयर कमेंट्री के दौरान कहा और फिर से कहता हूं। ये बांग्लादेश प्लेयर्स का बेस्ट ग्रुप है। ये बांग्लादेश की सबसे बढ़िया टीम है।’
I said it on air and I'll say it again. This is the best group of players I have seen from Bangladesh.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 23, 2016
धोनी ने किया अमिताभ को सपोर्ट
इस बीच अमिताभ और कमेंटेटर के विवाद में कप्तान धोनी भी कूद पड़े। दरअसल धोनी भी टीम इंडिया की बुराई से नाराज थे और इसे उन्होंने एक पत्रकार के सवाल पर जाहिर भी कर दिया था।
बाद में उन्होंने अमिताभ के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, ‘कुछ भी कहने की जरूरत नहीं।’
Nothing to add https://t.co/8rBel3vw4o
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) March 23, 2016
अमिताभ ने की धोनी की प्रशंसा
बिगबी ने धोनी के लिए लिखा, 'आज रात आपने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार काम किया। जिस तरह से आपने अंतिम गेंद तक की रणनीति बनाई, उसे अंजाम देना कोई मजाक की बात नहीं है।'
T 2184 -MS DHONI you were magnificent tonight vs Bangladesh ..!! It is no joke to stategise the game the way you did, right to the last ball
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 23, 2016
बिगबी के फॉलोअर हुए दो करोड़ से ज्यादा
सोशल साइट ट्विटर पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के फालोअर्स की संख्या दो करोड़ हो गई है। अमिताभ इस आंकड़े को छूने वाले बॉलीवुड के पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं।
73 वर्षीय मेगास्टार ने शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़ते हुए यह सफलता हासिल की है।
ट्विटर पर शाहरुख के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ 86 लाख, आमिर के 1 करोड़ 69 लाख, सलमान खान के 1 करोड़ 68 लाख और प्रियंका चोपड़ा के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ 32 लाख है।
बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘ दो करोड़..आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद..अब तीन करोड़ के लिए आपका समय शुरू हो गया है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वर्ल्ड कप टी-20, टी-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टी-20