विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

इंग्लैंड की अफगानिस्तान पर संघर्षपूर्ण जीत, मोईन अली बने मैन ऑफ द मैच

इंग्लैंड की अफगानिस्तान पर संघर्षपूर्ण जीत, मोईन अली बने मैन ऑफ द मैच
नई दिल्‍ली: मोईन अली की विषम परिस्थितियों में खेली गई जानदार पारी और डेविड विली के आलराउंड प्रदर्शन से इंग्लैंड ने बल्लेबाजी में खराब शुरुआत के बावजूद फिरोजशाह कोटला पर आज यहां अफगानिस्तान को 15 रन से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टी-20 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसका शीर्ष क्रम बुरी तरह चरमरा गया। उसकी आधी टीम 50 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी।

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे मोईन ने 33 गेंदों पर 41 रन की नाबाद पारी खेली। इस बीच उन्हें क्रिस जोर्डन (15) और विली (नाबाद 20) का भी अच्छा सहयोग मिला। मोईन और विली ने आठवें विकेट के लिए 57 रन की अटूट साझेदारी की और आखिरी तीन ओवरों में 44 रन जोड़े, जिससे इंग्लैंड सात विकेट पर 142 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। अफगानिस्तान के भी तीन विकेट 13 रन पर निकल गए थे। उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन कोई भी एक छोर पर टिककर पारी संवारने में नाकाम रहा, जिससे उसकी टीम आखिर में नौ विकेट पर 127 रन तक ही पहुंच पाई।

उसकी तरफ से नौवें नंबर के बल्लेबाज शफीकउल्लाह ने 20 गेंद पर 35 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद और विली ने दो-दो विकेट लिए। इंग्लैंड की सुपर 10 के ग्रुप एक में यह दूसरी जीत है। उसके अब तीन मैचों में चार अंक हो गए हैं। उसे श्रीलंका के खिलाफ 29 मार्च को इसी मैदान पर अपना आखिरी मैच खेलना है। अफगानिस्तान ने फिर से अपने खेल से प्रभावित किया, लेकिन अनुभव की कमी के कारण उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 30 मार्च को कोलकाता में अपने अभियान का अंत करेगा।

इयोन मोर्गन ने आठवें ओवर में मोईन को गेंद थमायी और उन्होंने राशिद खान (15) को एक्स्ट्रा कवर पर कप्तान के हाथों कैच करा दिया। दूसरे स्पिनर आदिल राशिद ने भी अगले ओवर में गेंद थामते ही सलामी बल्लेबाज नूर अली जदरान (17) की पारी का अंत किया। नूर अली ने खराब शॉट खेला और उन्हें खुद पर विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिर वह ऐसी गलती कैसे कर गए। राशिद ने इसके बाद मोहम्मद नबी (12) को ललचाकर उन्हें लॉन्ग ऑन पर कैच देने के लिए मजबूर किया।

नबी और शेनवारी ने छठे विकेट के लिए 25 रन जोड़े। नबी ने राशिद के पिछले ओवर में 92 मीटर लंबा छक्का जड़ा था। समीउल्लाह शेनवारी (22)  और नजीबुल्लाह जदरान (14) भी तेजी से रन बनाने के प्रयास में पवेलियन लौटे, जबकि शफीकउल्लाह ने टीम के आखिर तक हार नहीं मानने के जज्बे का अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। इससे पहले इंग्लैंड ने पावरप्ले के छह ओवरों में ही चार विकेट गंवा दिए थे।

बाएं हाथ के स्पिनर आमिर हमजा ने जैसन राय को बोल्ड करके इसकी शुरुआत की, लेकिन वह ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी थे, जिन्होंने पारी के छठे ओवर में जेम्स विन्से (22) और कप्तान इयोन मोर्गन (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट किया। जो रूट (12) के भी इस ओवर में रन आउट होने से इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर पहुंच गई। नबी ने 17 रन देकर दो विकेट लिए।

अगले दस ओवरों में हालांकि केवल एक विकेट गिरा और इस बीच इंग्लैंड ने 83 रन जोड़े। जोर्डन और मोईन ने विकेट गिरने का सिलसिला रोका। राशिद ने जोर्डन को अपनी ही गेंद पर कैच करके यह साझेदारी तोड़ी, लेकिन इसके बाद विली ने किसी तरह की कोई गलती नहीं की और डेथ ओवरों में जमकर रन बटोरे। पारी का 19वां ओवर इंग्लैंड के लिए काफी फलदायी रहा। आमिर हमजा के इस ओवर में कुल 25 रन बने, जिसमें मोईन छक्का और चौका तथा विली के दो छक्के शामिल हैं। मोईन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टी-20 वर्ल्‍ड कप, वर्ल्‍ड टी-20, वर्ल्‍ड कप टी-20, इंग्‍लैंड, अफगानिस्‍तान, फिरोजशाह कोटला, WCT20 2016, World Cup T20 2016, England, Afghanistan, Feroz Shah Kotla