विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2016

अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में आर अश्विन ने पूरे किए 50 विकेट

अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में आर अश्विन ने पूरे किए 50 विकेट
आर अश्विन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल मैच में भारत के आर अश्विन ने डेविड वॉर्नर का विकेट लिया। अश्विन की गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वॉर्नर को स्टंप आउट किया। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में अश्विन ने 50 विकेट पूरे किए।

अश्विन के 50 विकेट उनके 42वें टी-20 मैच में आए हैं। इस दौरान भारत के स्टार स्पिनर का औसत 21.74 का रहा जबकि 6.87     की इकॉनामी से गेंदबाजी करते हुए 1087 रन दिए। अश्विन पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 50 विकेट लिए हैं।

अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट पाकिस्तान टी-20 कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम हैं। अफरीदी ने 98 मैचों में 6.61 की इकॉनामी से गेंदबाजी करते हुए 98 विकेट हासिल किए हैं। दूसरे और तीसरे नंबर पर भी पाकिस्तानी गेंदबाजों का कब्ज़ा है। दूसरे पर उमर गुल के 60 मैचों में 85 विकेट हैं तो तीसरे नंबर पर मौजूद सईद अजमल के 64 मैचों में 85 विकेट हैं। चौथे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के 62 मैचों में 78 विकेट हैं तो पांचवें नंबर श्रीलंका के ही अजंता मेंडिस के 39 मैचों में 66 विकेट हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com